क्या गुलाब के पौधे को धूप में रखना चाहिए?
पौधों के लिए धूप बहुत जरूरी होती है। गुलाब के पौधे को कुछ लोग कम तो कुछ लोग जरूरत से ज्यादा धूप लगवा देते हैं। इस वजह से भी गुलाब का प्लांट अच्छे से बड़ा नहीं हो पाता है। कोशिश करें कि आप 4-6 घंटे की धूप गुलाब के पौधे को जरूर लगवाएं।
गुलाब के पौधे में क्या डालें?
रसोई में मौजूद दाल-चावल धोने के बाद बचा पानी इकट्ठा करके भी आप गुलाब के पौधे में डाल सकते हैं। आलू उबालने के बाद बचने वाला पानी भी गुलाब के पौधे के लिए बेस्ट है। इस पानी में मौजूद तत्व मिट्टी के लिए फायदेमंद होते हैं, जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छे से होती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।